श्रद्धालुओं को नही होने दी जाएगी कोई परेशानी : मंदिर व्यवस्थापक
देहरादून। शिवालिक पर्वतों की तलहटी में स्थित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पौराणिक सिद्धपीठों में से एक विश्व विख्यात सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर में होली के मौके पर विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुये मंदिर व्यवस्थापक ने बताया की तहसील क्षेत्र की शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ माता शाकुम्भरी देवी मंदिर करोड़ो श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र है। वैसे तो यहां रोज ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां शेरावाली के दर्शनों को पहुंचते है। लेकिन यहां वर्ष में तीन बड़े मेलों का आयोजन किया जाता है।
शारदीय नवरात्र, चैत्र नवरात्र तथा होली के अवसरो पर बड़े मेलो का आयोजन किया जाता है। इस बार होली पर्व पर लगने वाला मेला अष्टमी से शुरू हो गया है, मेले को लेकर मंदिर व्यवस्थापको की ओर से तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही थी। मंदिर व्यवस्थापक होली पर लगने वाले मेले के आयोजक आतुल्य प्रताप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान मां भवानी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए ओवरहेड ब्रिज, पीने के पानी के लिए वाटर टैंकर, शौचालय, बेरिकेटिंग तथा रात के अंधेरे में परेशानी न हो इसके लिए पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है। वही दूसरी ओर पुलिस व प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से तैयारियों में लगा हुआ है।