डोईवाला। भानियावाला के आदर्श नगर में कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार भट्ट के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान और दीवार लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने शिव मंदिर आदर्श नगर में स्वच्छता और दीवार लेखन अभियान चलाया। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटे आने की संभावना है, एक बार फिर मोदी सरकार आएगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को पूरा कराया जा रहा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम को लेकर देश के हर गांव तक निमंत्रण भेजा जा रहा है। लगभग पांच शताब्दी के बाद रामलला अपने मंदिर मे फिर से स्थापित होने वाले हैं। इस मौके को ऐतिहासिक बनाने की हर देशवासियों का कर्तव्य है हर वर्ग अपने साज सज्जा से लेकर नए तरीकों से तैयारी कर रहे हैं।
जिला मंत्री उषा कोठारी ने कहा श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले विशेष स्वच्छता अभियान मे भावना के साथ जुड़कर पूरे देश को एक नया संदेश दिया जाना चाहिए और साथ ही 22 जनवरी को हर गांव हर घर में दीपावली मनाने की तैयारी हो रही है। कार्यक्रम में जिला मंत्री उषा कोठारी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा, राजकुमार पुंडीर,पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, प्रकाश कोठारी, हिमांशु राणा, भागीरथी ढोंडियाल, यशराज सोनकर, सुरेश सैनी, ईश्वर रौथाण, पीतांबरी देवी, गिडोदी देवी, पुष्पा रावत, साधना, अम्बी भंडारी, कलावती पंत, गीता सावन कुसुम पवार, रमेश चंद पंत,कार्तिक दत्ता, सुंदर लोधी वर्षा वर्मा,अल्पना प्रजापति, गणेश रावत, राममूर्ति ताई आदि कार्यकर्ता मौजूद है।