मैनपुरी 30 जनवरी, 2024- शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कलैक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर 02 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुये कहा कि हमारे अनेक वीर-बलिदानियों के कारण हमें आजादी मिली, लम्बे संघर्ष के बाद आजाद कराया, देश को आजादी दिलाने के लिए सभी ने भेद-भाव, ऊॅच-नीच, जाति-पाति भुलाकर कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया, काफी संघर्ष के बाद देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाई, हम आज जिस स्वतंत्र वातावरण में जी रहे हैं वह हमारे वीर-शहीदों की देन है, यह देश उनकी सेवा और बलिदान के प्रति सदा आभारी रहेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, राजस्व अधिकारी ध्रुव शुक्ला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सनिल द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी हरेन्द्र कुमार, नाजिर रोहित दुबे, वीरेश पाठक, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, अनुज कुमार सहित कलक्ट्रेट के अनुभाग प्रभारी, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। (अंकित शुक्ला)