विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस, साहित्य संचय फाउंडेशन दिल्ली एवं हिंदी प्रचारिणी सभा मॉरीशस के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर 9 से 12 जनवरी 2026 तक मॉरीशस में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर दयाल सिंह सांध्य महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की सहायक आचार्य डॉ नीरू “हिंदी शिक्षण: नवाचार एवं संभावनाएं” विषय पर अपना प्रपत्र प्रस्तुत करेंगी। डॉ नीरू को हिंदी प्रचारिणी सभा मॉरीशस द्वारा “विश्व हिन्दी सेतु सम्मान” पुरस्कार से भी नवाज़ा जाएगा।
