देहरादून, 21 जुलाई। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद की बैठक आज शहीद स्थल देहरादून मे आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल ने कहा की हाल ही मे प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया था की उत्तराखंड आंदोलन को प्राथमिकता देते हुए पाठ्यक्रमों में लागू कराया जायेगा, सरकार को अब अपना निर्णय धरातल पर उतारना चाहिये। उन्होंने कहा की राज्य आंदोलनकारी काफी समय से यह मांग कर रहे थे कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन को पाठ्य क्रमो में स्थान दिया जाये। सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों की मांग को पूरा किया हैं।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा की धामी सरकार को वर्तमान शिक्षा सत्र मे ही पाठ्यक्रमों में राज्य आंदोलन के इतिहास को लागू करा देना चाहिये। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि वह राज्य प्राप्ति आंदोलनकारियों का 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के बिल को महामहिम के हस्ताक्षर करा कर राज्य आंदोलनकारीयो में एक तोहफा भी दिया जाये।