पर्यावरण में ऑक्सीजन की उपलब्धता, हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी-नितिन अग्रवाल
मैनपुरी – आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने ग्राम कीरतपुर में 05 एकड़ भूमि पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत हरी संकरी (पीपल, पाकड़, बरगद) के पौधे रोपित करते हुये कहा कि आज का दिन सभी के लिए एतिहासिक दिन है, यह दिन वृहद वृक्षारोपण के लिए गिनीज बुक में भी दर्ज हो सकता है, आज पूरे प्रदेश में यशस्वी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने एक ही दिन में 36 करोड़ 50 लाख पौधे रोपित करने का निर्णय लिया है, जनपद मैनपुरी के लिए भी 37 लाख 18 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य 26 विभागों को दिया गया है, यह बहुत बड़ा लक्ष्य है, प्रदेश के इतिहास में इतने वृहद स्तर पर वृक्ष लगाने का पहली बार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा कि इतने बड़े लक्ष्य की पूर्ति सिर्फ सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के बल पर सम्पन्न नहीं हो सकेगी, लक्ष्य की पूर्ति के लिए अभियान को जनान्दोलन का रूप देकर प्रत्येक नागरिक की सहभागिता करानी होगी, प्रत्येक व्यक्ति से पौधा रोपण कराकर उसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी देनी होगी, मा. प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ रोपित कर उससे भावनात्मक रूप से जुड़ना होगा, तभी हम आगे आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल उपलब्ध करा सकेंगे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि विकास की दौड़ में हम निरतंर आगे बढ़ रहे हैं, विभिन्न परियोजनाओं, विकास कार्यों के कारण वन क्षेत्र घट रहा है साथ ही वृक्षों का कटान भी तेजी से हुआ है, दिन-प्रतिदिन देश, प्रदेश में वन क्षेत्र, हरियाली, वृक्षों की संख्या लगातार घट रही है, यह आगे चलकर कितना घातक हो सकती है इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते, यदि इसी तरह वन क्षेत्र, वृक्षों की संख्या घटती रही तो भविष्य में हमारे सामने पर्यावरण का भीषण संकट होगा, जो आपदायें हमारे सामने आ रही हैं, वह आपदाऐं भी लगातार आती रहेंगी। उन्होने कहा कि मा. प्रधानमंत्री के आव्हान पर अपनी माता के नाम एक वृक्ष अवश्य लगायें यदि माता नहीं हैं तो उनकी स्मृति में लगायें, और हमारी माता हैं तो उनके कर-कमलों से एक वृक्ष को रोपित कर उसकी अपने बच्चे की तरह देखभाल करें। उन्होने कहा कि हमारी धरती में 80 प्रतिशत पानी है, केवल 20 प्रतिशत जमीन, जिस पर हम सब जीवन-यापन करते हैं और 20 प्रतिशत में भी देश में केवल 02 प्रतिशत क्षेत्र है, उस 02 प्रतिशत जमीन पर जनसंख्या की दृष्टि से विश्व की 12 प्रतिशत जनसंख्या रहती है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वन विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी रोपित किये गये पौधों की देखभाल करें। उन्होने कहा शासन स्तर से जनपद को 37 लाख 18 हजार पौधों का लक्ष्य मिला है, इस लक्ष्य को निश्चित तौर पर हम सब मिलकर, जन सहभागिता से पूरा करें। उन्होने कहा कि गत वर्षों में रोपित किये गये पौधों की विकसित दर 95 प्रतिशत है, जो प्रशंसनीय है, बहुत कम जनपदों में पेडों की विकसित दर 95 प्रतिशत होती है।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि विगत कई माह से अभियान की सफलता के लिए निरंतर बैठकें, मॉनिटरिंग कर वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण कराई जा चुकी हैं, आज जनपद को आवंटित 37 लाख 18 हजार लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति की जाएगी, सभी 26 विभाग अपने-अपने आवंटित लक्ष्य की पूर्ति करने में प्रातः से ही धरातल पर कार्य कर रहे हैं, कीरतपुर में 05 हे. भूमि में 05 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस पूरे क्षेत्र में जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रामीण के कर-कमलों से वृक्षारोपण कराया जाएगा, इसमें अधिकांश वृक्ष लंबी उम्र वाले छायादार, फलदार पौधे रोपित होंगे। उन्होंने बताया कि गत वर्षाे में जनपद में कराए गए वृक्षारोपण में 95 प्रतिशत पौधे विकसित हो चुके हैं, इस अभियान में जितने भी पौधे रोपित किए जाएंगे उनकी बेहतर देखभाल कर संरक्षित करने की दिशा में कार्य होगा।
जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर काफी चिंतित है, पर्यावरण सुधार की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं, प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में प्रदेश में पौधारोपण कराया जा रहा है, इस वर्ष भी जनपद में लाखों की संख्या में पौधे रोपित होंगे, यही रोपित पौधे विकसित होकर वृक्ष बनकर मानव जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए वरदान साबित होंगे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों के साथ-साथ आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि अभियान से जुड़कर कम से कम एक पौधा रोपित कर उसकी देखभाल तब तक करें जब तक कि वह बकरी की पहुंच से दूर हो जाए।
इस दौरान पैक्सफेड अध्यक्ष प्रेम सिंह शाक्य, पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, जिला पंचायत प्रतिनिधि गोविंद भदोरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, डॉ सुमित चौहान, बलवीर धनगर, सुनील भदौरिया के अलावा सचिव पंचायती राज एवं महिला कल्याण बी. चंद्रकलां, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, उप जिलाधिकारी सदर, करहल अभिषेक कुमार, नीरज कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली सहित अन्य संबंधित अधिकारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह अन्य जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।