डीयू और वीबीए क्लब द्वारा 8 मई को होगा रन फॉर विकसित भारत का आयोजन
दिल्ली विश्वविद्याल और विकसित भारत अम्बेसडर क्लब के समूहिक तत्वावधान में 8 मई को “रन फॉर विकसित भारत” का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की रूप रेखा तय करने एवं सफल आयोजन के लिए गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विकास गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव ने बताया कि इस दौड़ का आयोजन सुबह 7 बजे विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से होगा। दौड़ में विभिन्न कॉलेजों से करीब 5 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। गेट नंबर 4 से होते हुए इस 2.4 किलोमीटर लंबी दौड़ का समापन विश्वविद्यालय के खेल परिसर में होगा।
डॉ विकास गुप्ता ने बताया कि “रन फॉर विकसित भारत” का उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए समाज में जागरूकता लाना है। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में भाग लेने के लिए सभी कॉलेजों को आमंत्रित किया गया है। आज की बैठक में एनसीसी और एनएसएस सहित विभिन्न कॉलेजों से नोडल ऑफिसर और स्पोर्ट्स टीचरों ने हिस्सा लिया और आयोजन की रूप रेखा पर चर्चा की। कुलसचिव ने बताया कि दौड़ के दौरान पीने के पानी से लेकर एंबुलेंस तक की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से इस दौड़ में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान भी किया। डॉ विकास गुप्ता ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्याल के कुलपति प्रो. योगेश सिंह इस आयोजन में मुख्यातिथि होंगे।
बैठक के दौरान डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पंकज अरोड़ा, खेल निदेशक डॉ अनिल कुमार कलकल, डीन कल्चर काउंसिल प्रो. रविंदर और एनडीएमसी मेम्बर कुलजीत चहल सहित अनेकों पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।