देहरादून। जिलास्तरीय पत्रकार स्थाई समिति “प्रैस की स्वतंत्रता” के संदर्भ जनपद मे कार्यरत सभी पत्रकारो के साथ है। जिलाधिकारी कार्यालय मे घोषणा पत्र भरने के दौरान पर सम्बंधित कार्मिको द्वारा कोई अवरोध पैदा करना “प्रैस की स्वतंत्रता” मे बाधा उत्पन्न करने के समतुल्य है। अतः ऐसे किसी अवरोध की लिखित शिकायत जिला सूचना अधिकारी व समिति के सचिव बद्री प्रसाद नेगी को या सदस्यों को प्रेषित करें ताकि प्रकरण को सक्षम फोरम पर उठाया जा सके तथा सम्बंधित को दण्डित कराया जा सके। जिला सूचना अधिकारी बद्री प्रसाद नेगी इस संदर्भ मे पत्रकारों के साथ है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को घोषणा पत्र से सम्बंधित समस्याओं से अवगत करा दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित को उचित निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
समाचार पत्र के सम्बन्ध मे घोषणापत्र भरना प्रत्येक प्रकाशक, मुद्रक का अधिकार है। घोषणापत्र मे जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी जाती है। वरन जो समाचारपत्र का प्रकाशक अपने अखबार के सम्बन्ध मे कर रहा है। उसमे मजिस्ट्रेट की मात्र यह भूमिका है कि घोषणापत्र मे प्रकाशक के हस्ताक्षर को अधिप्रमाणित करता है।
यदि सम्बंधित प्रैस मजिस्ट्रेट उपलब्ध न हो तो एक दो बार समन्वय का प्रयास करें। लेकिन बार-बार चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। किसी अभिलेख मे यह उल्लिखित नहीं है कि सम्बंधित पत्रकार बार बार चक्कर लगाएगा। यह दायित्व जिलाधिकारी कार्यालय के सम्बंधित अनुभाग का है कि वह न केवल पत्रकार को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करे वरन ऐसी व्यवस्था बनाए, जिससे पत्रकार को कठिनाई न हो।
घोषणापत्र भरने के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा किसी पत्रकार को यदि परेशान किया जाता है तो यह प्रैस की स्वतंत्रता मे स्पष्ट रूप से बाधा उत्पन्न करना है और जो भी बाधा उत्पन्न करता है, उसे दन्डित कराने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा।
घोषणापत्र भरने मे परेशान किए जाने के किसी प्रकरण की शिकायत जिला सूचना कार्यालय मे जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति को सम्बोधित या पत्रकार सदस्यों रामगोपाल शर्मा, संजय पाण्डेय, सुरेन्द्र अग्रवाल, मेघा गोयल, महेश रावत विकासनगर को अवश्य भेजें।