37 वें अंतर-विश्वविद्यालय उत्तर-पश्चिम क्षेत्र युवा महोत्सव ‘रंग तरंग-2024’ में भाग लेगी डीयू की टीम
नई दिल्ली, 07 फरवरी। दिल्ली विश्वविद्यालय 37वें अंतर-विश्वविद्यालय उत्तर-पश्चिम क्षेत्र युवा महोत्सव ‘रंग तरंग-2024’ में भाग लेने जा रहा है। इस महोत्सव का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) द्वारा 9 से 13 फरवरी तक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली आधिकारिक दल टीम में 42 विद्यार्थी और 2 दल प्रभारी शामिल हैं। ये विद्यार्थी 17 श्रेणियों के तहत प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिनमें समूह गीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन और पश्चिमी गायन, शास्त्रीय वाद्ययंत्र और पश्चिमी वाद्ययंत्र, वाद-विवाद, भाषण और माइम आदि शामिल हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय की संस्कृति परिषद के चेयर पर्सन अनूप लाठर ने बताया कि परिषद द्वारा आयोजित चयन की कठोर प्रक्रिया के बाद, छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से शॉर्टलिस्ट किया गया है। संस्कृति परिषद ने विद्यार्थियों को इस आयोजन के लिए तैयार करने के लिए क्षेत्र विशेषज्ञों द्वारा दो अभिविन्यास-सह-कार्यशालाओं का आयोजन किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस महोत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के दल से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह, एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता सहित संस्कृति परिषद के चेयर पर्सन अनूप लाठर, संस्कृति परिषद के डीन प्रो. रविंदर कुमार और संयुक्त डीन डॉ. हेमंत वर्मा, दल प्रभारी डॉ. रिगज़िन कांग और डॉ. सुकन्या टिकादार उपस्थित रहे।