मैनपुरी 12 जनवरी, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि खेल-कूद प्रोत्साहन समिति के कोष मे धनराशि एकत्र करने के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, समाज सेवियों को समिति में आजीवन सदस्य बनाया जाये, नगर के प्रतिष्ठित राइस मिल, निजी चिकित्सालयों, होटलो, आरा मशीनों, प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों, पैट्रोल पम्पो, गैस एजेन्सियों के स्वामियों से सम्पर्क कर सदस्यता शुल्क जमा करायी जाये, प्रोत्साहन समिति के शासनादेश के तहत नगर के प्रत्येक स्वीमिंगपूल, जिम संचालकों से रू.15 हजार प्रतिवर्ष सदस्यता शुल्क तथा प्रत्येक आबकारी लाइसेंस, शस्त्र लाइसेंस पर रू. 05 हजार लेकर समिति के कोष में जमा कराया जाये। उन्होने कहा कि खेल प्रोत्साहन समिति से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराकर जनपद के युवा खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाये, दि. 18 से 20 जनवरी तक जनपदीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जाये, इस महत्सव में 14 वर्ष के कम आयु के बालक-बालिका वर्ग में वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, एथलेटिक्स, फुटबाल, हॉकी, हैण्डबाल, बैडमिन्टन व बास्केटबाल की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से किया जाये।
श्री सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के विजेता, उप विजेता टीमों के प्रत्येक खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया जाये, उक्त प्रतियोगिता में से चयनित जनपदीय टीमों को मण्डलीय खेल महोत्सव में दि. 23 से 25 जनवरी में भेजा जाये, मण्डलीय प्रतियोगिता में भी विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के साथ ही आने-जाने का किराया व स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की जाये। बैठक में स्टेडियम में स्थापित जिम में एक इनवर्टर सेट, एक म्यूजिक सिस्टम तथा क्रिकेट के अभ्यास पिचो पर एल.ई.डी. लाइटे व क्रिकेट की मुख्य टर्फ पिचो की मरम्मत हेतु काली मिट्टी मगाकर कर उसकी मरम्मत किये जाने पर भी चर्चा हुयी। उन्होने कहा कि स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों के लिए सभी मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, तहसील स्तर पर गठित खेल प्रोत्साहन समितियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं-युवतियों, बालक-बालिकाओं को खेलो से जोड़कर उनमें खेलों के प्रति रुचि पैदा की जाए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उत्कृष्ट एवं उदयीमान खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप विशेषज्ञों की टीम द्वारा चयनित कर प्रशिक्षण दिलाया जाये, प्रतिभाभान, राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले जनपद के खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाए। उन्होने कहा कि खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन नियमित रूप से हो ताकि बच्चो में खेल के प्रति अभिरूचि बढ़े।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बन्धु ने कहा कि खेल महोत्सव की सभी प्रतियोगिताओं को भव्य तरीके से आयोजित किया जायें जिसमें बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, यूवा कल्याण विभाग, एवं खेल विभाग को सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने समस्त तहसीलों की तहसील खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के गठन हेतु जिला यूवा कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम, जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, जिला युवा अधिकारी सोनाली नेगी, उप क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार के अलावा खेल संघ के अध्यक्ष, प्रतिनिधि प्रदीप चौहान, राघवेन्द्र दुबे, महेश मिश्रा, बी.डी. शुक्ला, लव मोहन, अमर यादव, राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कुं. पारितोष, कुं. वर्षा आदि उपस्थित रहे, क्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों, अधिकारियों का आभार प्रकट किया।