Indigo Flight Delayed पायलट न होने के कारण देहरादून से चेन्नई जा रही फ्लाइट तीन घंटे लेट हो गई। ट्विटर यूजर समीर मोहन ने अपनी पत्नी के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि पायलट काफी थका हुआ था और उसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था इसलिए फ्लाइट कोफी देरी से चली है। इस ट्वीट पर इंडिगो की ओर से जवाब भी दिया गया है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देहरादून से चेन्नई जा रही फ्लाइट का एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है। दरअसल, एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसकी पत्नी इंडिगो की जिस फ्लाइट में सफर कर रही थी, उसमें तीन घंटे से अधिक की देरी हुई।
साथ ही, उस यूजर समर ने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि पायलट थका हुआ था। यूजर की पहचान समीर मोहन के तौर पर की गई है, उन्होंने अपनी पत्नी के व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट एक ट्विटर थ्रेड में पोस्ट भी किया।
देहरादून से चेन्नई जा रही फ्लाइट की घटना
यह ट्वीट पोस्ट करते ही वायरल होने लगा और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। इसके बाद एयरलाइन ने मोहन को जवाब देते हुए कहा कि वे यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना 2 जुलाई (रविवार) को देहरादून से चेन्नई जा रही फ्लाइट में हुई।
ट्वीट कर दी फ्लाइट के लेट होने की जानकारी
मोहन ने अपने ट्वीट में लिखा, “@IndiGo6E मेरी पत्नी की फ्लाइट 3 घंटे से अधिक की देर हो चुकी है और अब वह दिल्ली जा रही है। यदि आप नियमित लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो भगवान भला करें। यह सही नहीं है। माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री को समाधान के लिए टैग कर रहा हूं।”