नई दिल्ली, 30 जनवरी। बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में शुक्रवार अपराह्न एक ट्रक और स्कूटर की टक्कर में 16 वर्षीय एक लड़के एवं उसकी मां की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना अपराह्न करीब तीन बजे ओल्ड नरेला-बवाना रोड पर राजीव आवास योजना परिसर के पास हुई। पुलिस के मुताबिक दरियापुर कलां गांव के किशोर और उसकी मां (40) स्कूटर से नरेला से बवाना की ओर जा रहे थे तभी उनके दोपहिया वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया। उसने बताया कि घायल लड़के को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल में तथा उसकी मां को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में मृत घोषित किया गया।