6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक सभी बूथों पर प्राप्त की जायेंगी दावे व आपत्तियां तथा अनमैप्ड नोटिस प्राप्त करने वाले मतदाताओं की होगी सुनवाई
आगरा: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम चैम्बर में पत्रकार वार्ता कर विशेष प्रगाण पुनरीक्षण के अंतर्गत कल 31 जनवरी 2026 (शनिवार) के दिन प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक “विशेष अभियान“ चलाए जाने के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06-01-2026 को सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जा चुका है। ड्राफ्ट रोल आलेख्य प्रकाशन को सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा पढ़ा जाएगा, जिन मतादाताओं का किसी कारणवश नाम सूची में नहीं है वे अपने बूथ पर जाकर अपने बीएलओ से मिलकर उसकी जांच कर फॉर्म-6 और डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। उन्होंने यह भी अपील की कि यह बहुत महत्वपूर्ण अभियान है मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु अपना रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नम्बर, आयु प्रमाण-पत्र, निवास का पता एवं परिवार के किसी सदस्य का ईपिक/मतदाता फोटो पहचान-पत्र की छायाप्रति बूथ पर अवश्य ले जाएं, उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति अर्हता तिथि 01-01-2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे अथवा कर चुके हैं ऐसे पात्र नागरिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र पर जिन मतदाताओं द्वारा मोबाइल नंबर अंकित नहीं किया गया है, उनका मोबाइल नंबर लेकर दर्ज करा सकते हैं। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 06-02-2026 तक हैं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे पात्र नागरिक जो अर्हता तिथि 01-01-2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे अथवा कर चुके हैं ऐसे पात्र नागरिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु आलेख्य प्रकाशन अवधि दिनांक 06-01-2026 से 06-02-2026 तक मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी को कार्य अवधि में निर्धारित फार्म-6, 6, 7, 8, भरकर प्राप्त करा सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में विशेष अभियान की तिथि 31-01-2026 (शनिवार) निर्धारित की गयी हैं। उक्त विशेष अभियान तिथि में बूथ लेवल अधिकारी द्वारा अपने-अपने मतदेय स्थलों पर प्रातः 11-00 बजे से सायं 04-00 बजे तक उपस्थित रहकर आलेख्य मतदाता सूची तथा गणना चरण के दौरान अनुपस्थित, मृतक, दोहरी प्रविष्टि, अनट्रेस्ड तथा स्थानान्तरित मतदाताओं की सूची पढ़कर सुनायी जायेगी। बूथों पर मतदाता पंजीकरण से संबंधित फार्म-6, 7 व 8 तथा घोषणा पत्र भी उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने बताया है कि साथ ही जो मतदाता स्थाई रूप से अन्यत्र चले गए हैं, जिनकी मृत्यु हो गई है का फार्म-7 भरा जाएगा एवं जो मतदाता किसी प्रकार का संशोधन कराना चाहते है यह फार्म-8 भरकर साक्ष्य सहित सम्बन्धित मतदेय स्थल अथवा तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा कर सकते हैं।/