नई दिल्ली, 30 जनवरी । दिल्ली विधानसभा के माननीय अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली विधानसभा परिसर में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान और गणराज्य की नैतिक नींव को स्मरण करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी का जीवन और उनका बलिदान आज भी राष्ट्र की लोकतांत्रिक चेतना और सामूहिक अंतरात्मा का मार्गदर्शन करता है।
इस अवसर पर माननीय विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, विधानसभा के सदस्यगण तथा दिल्ली विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे और सभी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “पूज्य बापू महात्मा गांधी जी की आज पुण्यतिथि है। शांति और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी ने दुनिया को यह संदेश दिया कि आख़िरी सांस तक सत्य और अहिंसा ही सबसे बड़ी ताक़त होती है। गांधी जी न सिर्फ़ भारत, बल्कि पूरे विश्व के लिए एक मिसाल हैं।”