नई दिल्ली, 27 जनवरी: दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इंदिरा गांधी अस्पताल (आईजीएच), द्वारका में कई महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डा पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार (27 JAN 2026) ) को बताया कि नवीन विस्तार के तहत अस्पताल में डायलिसिस सेवाओं को सुदृढ़ करते हुए डायलिसिस बेड और मशीनों की संख्या 35 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है। इससे मरीजों का प्रतीक्षा समय कम होगा तथा किडनी रोगियों को त्वरित उपचार उपलब्ध हो सकेगा।
आपात एवं ट्रॉमा मामलों में बेहतर जांच सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेडियोलॉजी (रेडियो निदान) विभाग में 500 mA एक्स-रे मशीन को स्थापित किया गया है, जिससे मरीजों को तेज एवं सटीक निदान सेवाएं मिलेंगी।
सर्जिकल तैयारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से ऑपरेशन थियेटर (शल्य कक्ष) सेवाओं का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक विस्तारित कर दिया गया है, जिससे अधिक संख्या में सर्जरी संभव हो सकेगी और मरीजों को समय पर उपचार मिलेगा।
इसके अतिरिक्त, एम्स कॉर्नियल रिट्रीवल सेंटर के सहयोग से एचआरसीटी के अंतर्गत कॉर्नियल रिट्रीवल सेवाएं प्रारंभ की गई हैं, जो नेत्रदान को प्रोत्साहित करेंगी तथा कॉर्निया प्रत्यारोपण सेवाओं को सुदृढ़ बनाएंगी।