देहरादून, 27 जनवरी। पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा करते हुये घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किये गये 02 मोबाइल फोन बरामद कर लिये हैं। पुलिस के अनुसार महंगे मोबाइल के शौक को पूरा करने के लिए अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सौरभ गोयल पुत्र अशोक गोयल निवासी 94 प्रिय लोक काँलोनी फेस – 01 पटेलनगर देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर लिखित तहरीर दी कि अभियुक्त आशु व अन्य के द्वारा उनकी दुकान से मोबाईल फोन चोरी किये गये हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मुकदमा अपराध सख्या 35/2026 धारा 303(2)/351(2)/352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों आशु कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम कादपुर तहसील बेहट थाना बेहट जिला सहारनपुर उ.प्र. हाल पता सरस्वती विहार माता मन्दिर रोड देहरादून उम्र 22 वर्ष, केशव डबराल पुत्र रमेश डबराल निवासी अजबपुर माता मन्दिर रोड देहरादून उम्र 21 वर्ष व सुधान्शु बडोनी पुत्र स्व. अजय बडोनी निवासी आमवाला तरला नालापानी देहरादून उम्र 21 वर्ष को हरभजवाला स्थित खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से सौरभ गोयल की दुकान से चोरी किये गये अलग-अलग कम्पनियों के 02 मोबाइल फोन बरामद किये गये। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्हें महंगे फोन रखने का शौक था, जिसे पूरा करने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।