जगद्गुरु शंकराचार्य का अपमान सनातन परंपरा पर आघात : नेगी
कोटद्वार। धर्मनगरी प्रयागराज में जगद्गुरु शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय घटना के विरोध में आज देवी मंदिर, देवी रोड, कोटद्वार में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार द्वारा एक शांतिपूर्ण मौन उपवास एवं मौन प्रदर्शन आयोजित किया गया।
इस दौरान कांग्रेसजनों ने पूर्णतः मौन रखकर संत समाज के अपमान के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराया और यह संदेश दिया कि जगद्गुरु शंकराचार्य का अपमान सम्पूर्ण सनातन समाज, धार्मिक स्वतंत्रता और भारतीय संस्कृति का अपमान है, जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने अपने संदेश के माध्यम से इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि- “जगद्गुरु शंकराचार्य जैसे महान संत के साथ हुआ दुर्व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह केवल एक संत का नहीं, बल्कि सनातन परंपरा और देश की सांस्कृतिक आत्मा का अपमान है। लोकतांत्रिक भारत में संतों के सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा हर हाल में होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव संविधान, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक सौहार्द की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है।
मौन प्रदर्शन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती मीना बछवाण ने कहा कि प्रयागराज में जगद्गुरु शंकराचार्य के साथ जो घटना घटी, उसने पूरे संत समाज को आहत किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीके से ऐसे हर अन्याय का विरोध करती रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म सहिष्णुता, शांति और संवाद की परंपरा सिखाता है, लेकिन जब उसी परंपरा के शीर्ष संत का अपमान होता है, तो पूरे समाज का मुखर होना आवश्यक हो जाता है। यह मौन उपवास सरकार और प्रशासन को चेताने का एक नैतिक प्रयास है। कार्यक्रम के बाद अन्य वक्ताओं ने भी घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया और कहा कि प्रयागराज जैसी धर्मनगरी में इस प्रकार की घटना अत्यंत निंदनीय है। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि संतों का सम्मान ही समाज की दिशा और दशा तय करता है तथा कांग्रेसजन सदैव धर्म, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेंगे। मौन प्रदर्शन में महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार की अध्यक्ष मीना बछवाण, महिला अध्यक्ष सुधा असवाल, प्रदेश सचिव प्रीति देवी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सेमवाल, पूर्व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित राज, जिला उपाध्यक्ष, एससीएसटी प्रकोष्ठ शूरवीर खेतवाल, महामंत्री हेमचंद पवांर, संरक्षक देवेंद्र सिंह नेगी, सतेंद्र सिंह नेगी, नगर प्रवक्ता राकेश शर्मा, कांति प्रसाद धस्माना, संरक्षक चंद्रमोहन सिंह रावत, कृपाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं संरक्षक विजय माहेश्वरी, संरक्षक अनिल वर्मा, कार्यालय सचिव राजीव कपूर, महामंत्री मानशेर सिंह सैनी, बलबीर सिंह रावत, प्रदीप नेगी समेत कई कांग्रेस जन शामिल हुए।