नई दिल्ली, 23 जनवरी:विश्व कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रयागपीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि प्रयागराज में माघ मेले में संतों का अपमान अनुचित है।
उन्होंने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद प्रकरण में प्रशासन द्वारा संतों के ऊपर बल प्रयोग को दुखदाई बताया।
पुलिस द्वारा संतों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर मामले में सभी चुप रहे तो सनातन धर्म के संतों के साथ ही आम सनातनियों के साथ तो और भी गलत व्यवहार होना शुरू हो जाएगा।