नई दिल्ली, 23 जनवरी: दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान ने उन्नत कैंसर उपचार के लिए अत्याधुनिक रेडिएशन थेरेपी मशीन (उच्च-ऊर्जा लिनियर एक्सीलेरेटर) लगाने के लिए इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के साथ करार किया है। यह करार आइओसीएल के कारपोरेट सामाजिक दायित्व पहल के अंतर्गत हुआ है।
एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद कैंसर संस्थान के निदेशक ने कहा कि यह उच्च-स्तरीय मशीन संस्थान की उन्नत, सटीक एवं मरीज-केंद्रित कैंसर उपचार पाने वाले हजारों मरीज लाभान्वित होंगे।