आगरा: पुलिस लाइन में सिविल डिफेंस, पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से हवाई हमले से बचाव हेतु मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट अभ्यास का हुआ सफल आयोजन
आगरा सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन, आगरा में सिविल डिफेंस, पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से हवाई हमले से बचाव हेतु मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट अभ्यास का सफल आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी एवं अपर जिलाधिकारी नगर श्री यमुनाधर चौहान जी ने बताया कि यह अभ्यास नागरिकों, पुलिसकर्मियों, सिविल डिफेंस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, विभागों की आपातकालीन स्थिति में तत्परता, विषम स्थिति से निपटने एवं सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में हवाई हमले जैसी आपदाओं से निपटने के लिए निरंतर प्रशिक्षण एवं ड्रिल आवश्यक है, आपातकालीन समय में रेस्क्यू, कम समय में तैयारी, आपातकाल की परिस्थितियों से निपटने हेतु मानसिक रूप से तैयारी रहना,यह सुरक्षा तैयारियों, जन जागरूकता, आपात स्थिति का सामना करने आदि की तैयारी का अभ्यास है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जरूरत पड़ने पर ब्लैकआउट नियमों का पालन करें तथा आपातकाल में प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें तथा इस हेतु अन्य को भी प्रेरित करें,। मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान सिविल डिफेंस की टीम ने हवाई सायरन बजाकर सिमुलेटेड हवाई हमला घोषित किया। इसके पश्चात् ब्लैकआउट प्रक्रिया आरंभ हुई, जिसमें सभी लाइटें बंद कर दी गईं तथा प्रतिभागियों को अंधेरे में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस बल ने परिधि सुरक्षा सुनिश्चित की, जबकि जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन टीम ने बचाव कार्य, स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से प्राथमिक उपचार एवं निकासी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। पुलिसकर्मी, सिविल डिफेंस, स्वास्थ्य विभाग,स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिकों ने इसमें भाग लिया।मॉक ड्रिल के समापन पर जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी तथा अपर जिलाधिकारी (नगर) एवं एडीएम सिटी श्री यमुनाधर चौहान जी ने मॉक ड्रिल में शामिल सभी विभागों की सराहना की।इस अभ्यास से सभी प्रतिभागियों को हवाई हमले की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने की क्षमता में वृद्धि हुई है।
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित