जिन कृषक बन्धुओं ने कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत कृषि यन्त्रों की बुकिंग की है वह कृषक बन्धु ई-लाटरी प्रक्रिया में करें प्रतिभाग, उठाएं लाभ
आगरा: उप कृषि निदेशक, श्री मुकेश कुमार ने जनपद आगरा के समस्त कृषक बन्धुओं को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत जिन कृषकों द्वारा कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, पुटैटो डिगर एवं कल्टीवेटर की विभागीय पोर्टल पर की बुकिंग की गयी है तथा लक्ष्य से अधिक बुकिंग होने के कारण जिन कृषकों के टोकन कन्र्फम नहीं हुए हैं ऐसे कृषकों के टोकन को कन्फर्म करने हेतु शासन द्वारा ई-लाॅटरी कराये जाने का प्रावधान है। जिस हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय समिति की उपस्थिति में दिनांक-24.01.2026 को सांय -4ः00 बजे से विकास भवन सभागार, संजय पैलेस, आगरा में ई-लाॅटरी की प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी।