देहरादून। देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने देहरादून वसंत विहार स्थित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रिटायर्ड मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी के निवास पर पहुँचकर उनके स्वास्थ्य का कुशल-क्षेम जाना। भुवन चंद खंडूरी 90 वर्ष से अधिक आयु के हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा की उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का यह आत्मीय व्यवहार, सादगी और संवेदनशीलता पारिवारिक ही नहीं बल्कि सार्वजनिक जीवन के मूल्यों को भी दर्शाता है। उन्होंने इस स्नेहपूर्ण भेंट एवं शुभेच्छाओं के लिये उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।