देहरादून: गीता मनीषी पूज्य स्वामी ज्ञानानंद महाराज के श्रीमुख से गीता सत्संग एकादशी (मकर संक्रांति) 14 जनवरी को होने जा रहा है। इस संदर्भ में धर्मसभा का आयोजन आज श्री तुलसी प्रतिष्ठान आनंद चौक तिलक रोड देहरादून में आयोजित की गई। धर्म सभा गीता सत्संग की तैयारियों की योजना पर चर्चा की गई। एकादशी 14 जनवरी को महाराज का मणि माई मंदिर डोईवाला में स्वागत अभिनंदन कर आयोजन स्थल पर लाया जाएगा। 3 बजे से गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के श्रीमुख से गीता सत्संग अमृतवर्षा होगी। कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक योगाचार्य डा. बिपिन जोशी, अध्यक्ष श्री तुलसी प्रतिष्ठान ट्रस्ट अश्विनी अग्रवाल, श्री पृथ्वीनाथ मंदिर सेवादल के मुख्य सेवादार संजय गर्ग, अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा, श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, प्रथम श्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका जिंदल, उत्तराखंड पुरोहित समाज के अध्यक्ष हर्षपति घिल्डियाल, महावीर प्रसाद गोयल, नीरज कुमार, विवेक गोयल, आचार्य राजेश द्विवेदी, आचार्य अमित डिमरी, गौरव जैन, अनिरुद्ध जिंदल, सुयश गर्ग, रजत कांत गर्ग आदि उपस्थित रहे।