आगरा: सहायक निदेशक मत्स्य ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि, वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग में संचालित सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना में अर्ह महिला मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय की महिलाओं को आच्छादित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल पर http://fisheries.up.gov.in पर दिनांक 29.12.2025 से खोला जा रहा है। आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 07.01.2026 है।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन उक्त विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, आगरा कमरा नं0-12, तृतीय तल में विकास भवन, संजय पैलेस, आगरा में आकर या फोन नं0- 6306771748 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।