न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आज उत्तराखंड राज्य की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने अल्मोड़ा में हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। हमने पूरे प्रदेश में 6330 आंगनवाड़ी सहायिकाओं और 722 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों यानी कुल मिलाकर 7052 पदों पर भर्ती की है और इनमें से आज अल्मोड़ा जनपद में 50 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और 512 सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। जनपद में 800 से ज्यादा रिक्तियां थी। उन्होंने अधिकारी को निर्देशित किया कि बाकी पदों के लिए भी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करके नियुक्ति पत्र प्रदान करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री का पद सिर्फ रोजगार का एक माध्यम नहीं बल्कि यह सेवा का एक बड़ा अवसर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में सर्वाधिक बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि अब हमारे विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के रूप में उच्च शिक्षित लड़कियां और महिलाएं आ रही हैं, जिससे निश्चित रूप से विभाग की कार्य क्षमता और कुशलता में बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर उन्होंने स्टेडियम के बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में जिला योजना के तहत उच्च गुणवत्ता युक्त आधुनिक साउंड सिस्टम लगवाने के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। इस अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष महेश नयाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, सीडीओ दिवेश शाशनी, डीपीओ पीतांबर प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, नगर मंडल अध्यक्ष विनीत बिष्ट, ललित तिवारी, महेंद्र बिष्ट, अशोक जलाल, विजय भंडारी, राहुल खोलिया, रिकी भट्ट आदि उपस्थित रहे।

 
															 
             
                                 
                              
         
         
        