न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर। आगामी मानसून सीजन को देखते हुए कपकोट तहसील सभागार में आयोजित बैठक में विधायक सुरेश गढ़िया एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सभी विभागों को आपदा प्रबंधन की तैयारियों को सशक्त करने के निर्देश दिए। बैठक में राहत केंद्रों, रेस्क्यू टीमों, स्वास्थ्य सेवाओं, और मोटर मार्गों की स्थिति की समीक्षा की गई। विधायक गढ़िया ने कहा कि कपकोट क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है, इसलिए सभी विभागों को समन्वय से कार्य करते हुए जन सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने जल निकासी, विस्थापन प्रक्रिया और संसाधनों की त्वरित उपलब्धता पर बल दिया। जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित रिस्पांस सुनिश्चित हो। उन्होंने अस्पतालों, बिजली, जल आपूर्ति और खाद्यान्न भंडारण की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। बैठक में आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि 104 विद्यालय, 363 पंचायत भवन, 18 रेस्क्यू पॉइंट, और 101 होल्डिंग सेंटर चिन्हित किए गए हैं। सभी विभागों को “जीरो पेंडेंसी” की नीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिए.इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, प्रशासक विकासखंड गोविंद सिंह दानू, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनिल सिंह रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, ईई लोनिवि संजय पांडे, पीएमजीएसवाई के अंबरीश रावत, विद्युत विभाग से मोहम्मद अफजाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 
															 
                                 
                              
         
         
        