न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर। दूरस्थ क्षेत्रों की जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सोमवार को कपकोट तहसील सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आमजन से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में कुल 23 जन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। विधायक गढ़िया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि जनता दरबार शासन और आमजन के बीच संवाद का प्रभावी माध्यम है, जिसे औपचारिकता न मानते हुए संवेदनशीलता से क्रियान्वित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, सीडीओ आर.सी. तिवारी, एडीएम, एसडीएम, सीएमओ, परियोजना निदेशक, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यह आयोजन शासन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके अंतर्गत प्रशासन स्वयं जनता के द्वार तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कर रहा है।

 
															 
             
                                 
                              
         
         
        