07/05/2025 न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर, 07 मई। विकास भवन सभागार में आज जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आत्मा योजना के तहत कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को काले धान के बीज वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि काला और लाल धान बागेश्वर की पहचान बन सकते हैं और इनकी जैविक खेती किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होगी। उन्होंने कृषि विभाग को किसानों को तकनीकी सहायता व गुणवत्तापूर्ण बीज
उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या सहित अन्य अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित रहे।