बद्रीनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खराब होने पर पुलिस बनी तारणहार
हेलंग के पास खराब हुई श्रद्धालुओं की बस, पुलिस के जवानों ने की मदद
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चमोली। श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को आज उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा, जब
उनकी बस हेलंग के पास अचानक खराब हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से बस में सवार सभी श्रद्धालु बीच रास्ते में
फंस गए और काफी परेशान हो गए। परेशान श्रद्धालुओं ने अपनी समस्या पास ही ड्यूटी पर तैनात उत्तराखंड पुलिस
के जवानों को बताई। श्रद्धालुओं की परेशानी और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के जवानों ने बिना देरी
किए त्वरित कार्रवाई का निर्णय लिया।
पुलिसकर्मियों ने मानवीयता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए तत्काल श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
की। उन्होंने तुरंत एक नई बस का इंतजाम करवाया ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी आगे की यात्रा पूरी
कर सकें। नई बस उपलब्ध होने पर सभी श्रद्धालु राहत महसूस करते हुए सकुशल अपने गंतव्य हरिद्वार के लिए
रवाना हो गए। इस मुश्किल वक्त में समय पर मिली मदद और पुलिस की मुस्तैदी के लिए श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड
पुलिस का दिल से धन्यवाद किया। पुलिस के इस त्वरित और सराहनीय कदम ने देवभूमि उत्तराखंड पुलिस की सेवा
भावना और यात्रियों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को एक बार फिर उजागर किया है।
बद्रीनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खराब होने पर पुलिस बनी तारणहार हेलंग के पास खराब हुई श्रद्धालुओं की बस, पुलिस के जवानों ने की मदद

Leave a comment