नई दिल्ली: 23 जनवरी। दिल्ली की एक अदालत की ओर से 1984 के सिख विरोधी दंगे के एक मामले में पूर्व सांसद सज्जन कुमार को बरी किए जाने के फैसले को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।
समिति के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों ने ये जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले से सिख समुदाय के मन को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने बताया कि अदालत के फैसले का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद इस फैसले को दिल्ली गुरुद्वारा समिति की लीगल टीम द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।