पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष भटगाईं* द्वारा आज जनपद स्थित हिलॉस आउटलेट, सरस आउटलेट एवं टकाना टी कैफे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चौमू बाबा आजीविका फेडरेशन से आउटलेट के मासिक व्यवसाय, संचालन व्यवस्था एवं आय–व्यय से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने आउटलेट में उपलब्ध स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग, मूल्य निर्धारण एवं विपणन व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के स्थानीय उत्पादों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिल सके।
जिलाधिकारी ने आउटलेट में उपलब्ध अतिरिक्त स्थान का प्रभावी उपयोग, आउटलेट को और अधिक आकर्षक एवं प्रेजेंटेबल बनाने तथा ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार करने पर विशेष बल दिया। साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता एवं पैकेजिंग में सुधार हेतु प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी श्री भटगाईं ने कहा की हिलांस आउटलेट आने वाले समय में भी जनपद के स्थानीय उत्पादों की पहचान को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आजीविका संवर्धन गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।