नई दिल्ली, 29 जनवरी। आगामी 31 जनवरी से शुरु हो रहे सूरजकुंड मेला में यात्रियों की सुविधा के लिए डीटीसी की बस सेवा भी उपलब्ध रहेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह के मुताबिक- दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक एक्सपेरिमेंट के तौर पर एक खास रूट पर विशेष तौर से बसें चलाएगा। परिवहन विभाग ने इंटर-स्टेट बस ऑपरेशन को आसान बनाने के लिए हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ औपचारिक रूप से संवाद किया है।
इस व्यवस्था के तहत डीटीसी बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन से लेकर सूरजकुंड मेला ग्राउंड के बीच लगभग 4 किलोमीटर के रूट पर दो इलेक्ट्रिक 9-मीटर वाली बसें चलाएगी। यह बस रूट बदरपुर मेट्रो स्टेशन, बदरपुर बॉर्डर, राजीव गांधी स्टेडियम, पुल प्रह्लादपुर, सूरजकुंड चौक और मानव रचना स्कूल से होकर मेला ग्राउंड तक संचालित होगी, जिससे मेट्रो से आने वाले यात्रियों को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
यह बस सर्विस पूरे दिन रेगुलर अंतराल पर चलेगी। बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन से सूरजकुंड मेला तक बसें रोजाना सुबह 10:00 बजे, 10:20 बजे, 10:40 बजे , 11:00 बजे, 11:20 बजे, 11:40 बजे, 12:35 PM, 12:55 PM, 1:15 PM, 1:35 PM, 1:55 PM, 2:15 PM और 2:35 PM पर संचालित होगी। तो वहीं, वापसी में सूरजकुंड मेला से बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन तक बसें रोजाना सुबह 10:20 AM, 10:40 AM, 11:00 AM, 11:20 AM, 11:40 AM, 12:00 PM, 12:55 PM, 1:15 PM, 1:35 PM, 1:55 PM, 2:15 PM, 2:35 PM और 2:55 PM पर चलेंगी।