नई दिल्ली 28 जनवरी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को सर्वोदय कन्या विद्यालय, मोती बाग में स्कूली छात्र स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्धाटन किया। जोन स्तरीय इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से चयनित 46 विद्यार्थियों ने अपने नवाचारी प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए।
इस मौके पर आशीष सूद ने कहा-‘मेगा नींव कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान हेतु नवाचार आधारित सोच विकसित करना और उन्हें उद्यमिता को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना है।’कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली सरकार के स्कूलों के विद्यार्थियों में नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना है। नींव पहल के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा विकसित रचनात्मक विचारों और उद्यमशील परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया।
यह मंच विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच, समस्या-समाधान क्षमता और आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त बनाता है। नीव, दिल्ली सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे 18 सितंबर 2025 को कक्षा 8 से 12 तक के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में उद्यमिता शिक्षा को संस्थागत रूप देने के लिए प्रारंभ किया गया। उन्होंने आगे बताया कि इनमें से लगभग 5,000 टीमों को 20,000 प्रति टीम की वित्तीय सहायता दी गई, जिससे कुल लगभग 10 करोड़ की राशि सीधे विद्यार्थियों के विचारों में निवेश की गई।