प्रख्यात लोकगायक प्रह्लाद सिंह टिपानिया प्रस्तुत करेंगे भक्ति संगीत – गोयल
नई दिल्ली, 29 जनवरी। भारत के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति 30 जनवरी को महात्मा गांधी के 78वें शहीद दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गांधी स्मृति आएंगे।
गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि स्मृति कार्यक्रम में दिल्ली और एनसीआर के 40 विद्यालयों से आए सैकड़ों बच्चे भाग लेंगे, जो राष्ट्रपिता को सामूहिक श्रद्धांजलि के रूप में देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। गोयल ने यह भी बताया कि इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जो धार्मिक सद्भाव और भाईचारे में गांधीजी के आजीवन विश्वास को पुनः पुष्ट करेगी।