देहरादून: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलिट ब्यूरो ने बयान जारी किया की भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का पोलिट ब्यूरो, वेनेजुएला पर अमरीका के नंगे हमले की कड़ी निंदा करता है।
अमरीका ने इस देश में विभिन्न स्थानों पर बम बरसाए हैं। पिछले कुछ हफ्ते अमरीका, वेनेजुएला के गिर्द अपनी थल सेना तथा नौसेनिक बलों को इकठ्ठा करने में लगा हुआ था, जिससे वहां सत्ता बदल करा सके। यही अमरीका की उस राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति, 2025 का असली चेहरा है, जिसकी घोषणा 2025 के दिसंबर के पहले सप्ताह में की गयी है।
पश्चिमी गोलार्द्ध में अमरीकी सेनाओं का जमावड़ा और इस समूचे क्षेत्र को अपने नियंत्रण के अंतर्गत लाने के अपने इरादों का उसका खुला एलान, मुनरो सिद्धांत के ट्रंपीय नतीजे को दिखाता है। सीपीआइ (एम) मांग करती है कि अमरीकी हमला फौरन रोका जाए और कैरीबियाई सागर से तमाम अमरीकी सेनाएं हटायी जाएं।
लातीनी अमरीका को शांति का क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए और अमरीका को संप्रभु देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। संयुञ्चत राष्ट्र सुरक्षा परिषद को प्रस्ताव पारित कर अमरीकी हमले की निंदा करनी चाहिए। अमरीका पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाया जाना चाहिए कि वेनेजुएला पर अपना हमला फौरन रोके।