मैनपुरी – पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव राम नरेश अग्निहोत्री, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पखवाडे़ के शुभारंभ अवसर पर कलेक्ट्रेट से जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक भोंगाव रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि दि. 24 जुलाई तक चलने वाले विश्व जनसंख्या पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन के प्रति लक्षित दंपत्तियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, अभियान के दौरान सास-बहु-बेटा सम्मेलन का आयोजन कर उचित उम्र पर विवाह, बच्चों के जन्म में अंतर रखने, प्रसव उपरान्त परिवार नियोजन की सेवायें, परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी, गर्भसमापन के पश्चात परिवार नियोजन की सेवाओं के बारे में जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की थीम ’’ माँ और बच्चे की भलाई के लिए गर्भधारण का स्वस्थ समय और अंतर’’ एवं ’’विकसित भारत की नयी पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पति की शान’’ के नारे से लोगों को जागरुक किया जायेगा।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने रैली को रवाना करते हुये कहा कि सीमित परिवार खुशहाली का आधार है, छोटा परिवार रखकर बच्चों और परिवार को बेहतर भविष्य दिया जा सकता है, मातृ शिशु स्वास्थ्य को बनाए रखने में और मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का परिवार पूरा हो गया है वह नसबंदी का स्थायी साधन अपना सकते हैं, ऐसे व्यक्ति विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पखवाडे के मध्य सेवा प्रदायगी चरण के तहत निर्धारित सेवा दिवस का लाभ उठायें। उन्होने आव्हान करते हुये कहा कि जनसंख्या नियत्रण में सभी अपनी स्वेच्छा से भागीदारी करें। उन्होंने बताया कि घर-घर लाभार्थियों से संपर्क कर परिवार नियोजन परामर्श एवं संसाधन उपलब्ध कराने हेतु आशा कार्यकत्रियों का अभिमुखीकरण किया गया है, आशा बहुएं लक्षित दंपतियों की काउंसलिंग कर उन्हें परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ च्वॉइस पर काउंसलिंग करेंगी, प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन काउंसलिंग का अलग स्टॉल लगाकर लक्षित दंपतियों को स्थाई व अस्थाई गर्भनिरोधकों के उपयोग की जानकारी दी जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता ने बताया कि आमजन में बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने, परिवार नियोजन के तरीके अपनाने के लिए कम्युनिटी मोबिलाइजेशन पखवाड़े के दौरान सारथी वाहन के माध्यम से शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही जनपद स्तर पर विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े के सफल संचालन के उद्देश्य से अंतर्विभागीय समन्वय समिति के अधिकारियों का सहयोग लेकर रणनीति तैयार की गई है। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान कम आयु में विवाह के दुष्परिणाम के बारे में भी जागरूक किया जाएगा, देर से विवाह करने और विवाह बाद पहले बच्चे के जन्म में अंतराल रखने की आवश्यकता की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान समस्त विकास खंडों, जिला मुख्यालय पर परिवार नियोजन की सेवायें यथा गर्भनिरोधक अंतरा, महिला एवं पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध होगी।
रैली में पूर्व विधायक अशोक चौहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव राव बहादुर, डॉ. अनिल वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रवींद्र सिंह गौर, डी.पी.एम. संजीव वर्मा, डी.सी.पी.एम. राजीव कुमार, जिला समन्वयक परिवार नियोजन रंजीत सिंह, परिवार नियोजन विशेषज्ञ अमरीश पाण्डेय, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।