देहरादून। दून पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की 02 स्कूटी व 01 मोटर साइकिल स्टार सिटी बरामद हुई हैं। पुलिस का कहना हैं की गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पूर्व में भी लूट व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 मई को राजेश नौटियाल पुत्र शिव प्रसाद नौटियाल निवासी बडोवाला पटेलनगर देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अपनी मोटर साईकिल सख्या यूके-07-एम-5405 स्टार सिटी चोरी होने के सम्बन्ध मे दिया गया, जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मुकदमा अपराध सख्या 344/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। वाहन चोरी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी के लिये तत्काल पुलिस टीम गठित कर कडे निर्देश निर्गत किये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर तेलपुर चौक के पास नया गावं की ओर जाने वाली सडक से 02 अभियुक्तों अरमान पुत्र इसरार निवासी ग्राम पठानपुरा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल पता चंदाताल हरबजवाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र19 वर्ष व निशु उर्फ नानू पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम अनेकी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार हाल पता चमनपुरी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 23 वर्ष को चोरी की गई मोटर साईकिल सख्या-यूके-07 एम 5405 स्टार सिटी के साथ गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों की निशानदेही पर तेलपुर चौक के पास ही अभियुक्तों द्वारा चोरी कर छिपाई गयी 02 स्कूटियां यूके-07-बीए-4765 रंग सफेद एक्टिवा व यूके-07-एएफ-9684 रंग महरून एक्टिवा बरामद की गई। अभियुक्त गणों द्वारा उक्त स्कूटी थाना पटेलनगर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया गया। पूछताछ मे अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशा करने के आदी हैं तथा अपनी नशे की आवश्कयताओं की पूर्ति किये जाने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। दोनो अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।