नैनीताल। हल्द्वानी के चोरगलिया के रास्ते टनकपुर जा रही रोडवेज बस को एक निजी बस ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में महिला परिचालक समेत 14 लोग घायल हो गए है।चोरगलिया के रास्ते टनकपुर जा रही रोडवेज बस को एक निजी बस ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में महिला परिचालक समेत 14 लोग घायल हो गए है। हल्द्वानी के निजी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है। हल्द्वानी से चोरगलिया रोड के रास्ते टनकपुर जाने वाली हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस (यूके07पीए 2830) सुबह छह बजे 15 सवारियों को लेकर रवाना हुई।
परिवहन विभाग के अनुसार चोरगलिया रोड पर दानीबंगर मोड़ पर बस को गलत दिशा से आ रही निजी कंपनी की बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद निजी बस का चालक फरार हो गया।हादसे में रोडवेज बस में सवार दो यात्री, चालक दीवान कपाड़िया, महिला परिचालक कुसुम गौड़ और दूसरी बस में सवार 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। कुसुम गौड़ के कूल्हे पर चोचालक को हल्की चोट है। उसने बताया कि सामने से आ रही बस चालक की गलती से हादसा हुआ है। अगर बस नहींरोकी जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रोडवेज प्रबंधन फरार बस चालक के खिलाफ शिकायत देने की तैयारी कर रहा रोकी जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।