एक पारी में लिया जाए सफाई कर्मचारियों से कार्य : चौधरी नरेश
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश की स्थानीय निकायो में सफाई का कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों से एक पारी में सुबह 5:00 बजे से लेकर सुबह 10:00 तक कार्य लिया जाए, इस मांग को लेकर आज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौपा।
आज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन से जुड़े प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने राष्ट्रीय महासचिव संगठन चौधरी नरेश वैध एवम यूनियन के नगर अध्यक्ष सोनू खैरवाल के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियो की मांग को लेकर उत्तराखंड की मुख्य सचिव श्रीमति राधा रतूडी से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हे ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया की उत्तराखण्ड प्रदेश की स्थानीय निकायो में सफाई का कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों से एक पारी में सुबह 5:00 बजे से लेकर सुबह 10:00 तक कार्य लिया जाए। साथ ही यह भी मांग की गई की लिपिक बाबू की तरह सफाई कर्मचारियों को भी पूर्व कि भांति जैसे पांच-पांच विस्वा जमीन सर्किल रेट पर आवंटित की जाये।
ज्ञापन देने वालो में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव संगठन चौधरी नरेश वैध, यूनियन के प्रदेश प्रभारी मदनलाल ढिगिया, प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह लोहट, सलाहकार आशुतोष बडाक, मिडिया प्रभारी पप्पू मेजर सिंह चौहान आदि शामिल थे।