रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंन्तर्गत जनपद में विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा मुख्य बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
अभियान के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, नशे में वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग व ट्रिपल राइडिंग से बचने तथा पहाड़ी मार्गों पर सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले नेक व्यक्ति योजना की जानकारी दी गई। कोहरे व रात्रि में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं।