देहरादून। आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखण्ड के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के एक दिवसीय कार्यक्रम workshop for orientation of stackholders की कार्यशाला का आयोजन चन्दरनगर में किया गया। कार्यशाला में Cigarette and other Tobacco Products Act, COTPA 2003 के रोकथाम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा विभिन्न विभागों के सहयोग से राज्य में तम्बाकू नियंत्रण के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। इस आयोजन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. आदित्य सिंह, राज्य नोडल अधिकारी (एनटीसीपी) द्वारा की गई। साथ ही राज्य नोडल अधिकारी (एनटीसीपी) द्वारा विभिन्न विभागों से आये प्रतिनिधियों से राज्य में COTPA 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सहयोग प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। कार्यशाला में श्री विवेक सिंह कुटियाल सीओ क्राइम पुलिस विभाग, नीरज चौधरी निरीक्षक एस.टी.एफ पुलिस विभाग, गणेश चन्द्र कण्डवाल डिप्टी कमिश्नर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग, डा. निधि रावत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून, डा. रमेश कुंवर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी गढ़वाल, डा. पंकज जैन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार, डा जेएस नेगी, संयुक्त निदेशक (एनसीडी) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, मुकेश सैनी एआरटीओ हैडक्वॉटर परिवहन विभाग, संजय सिंह सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, चंदन सिंह सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, अवधेश कुमार बालाजी सेवा संस्थान, सहायक विकास अधिकारी, पंचायती राज विभाग, द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही कार्यशाला में समस्त जनपदों के जिला नोडल अधिकारी (एनटीसीपी) तथा जिला सलाहकार (एनटीसीपी) द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।