आगरा. 15.01.2026/राज्यों / संघ शासित प्रदेशों में नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिये “राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के तैयारी और क्षमता निर्माण (पी एण्ड सीबी) कोष” से नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिये सभी राज्यों/ संघ शासित प्रदेशों को भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय वित्तीय सहायता दिये जाने का लिये गये निर्णय के अनुपालन में जनपद में उत्पन्न होने वाली विभिन्न आपदाओं / आपदा स्थितियों ने जनपद की प्राथमिक प्रतिक्रिया क्षमता मजबूत करने के उद्देश्य से जनपद में “Training and Capacity Building” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डायमण्ड जुबली हॉल, डॉ० बी०आर० आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में दिनांक 09-01-2026 से दिनांक 12-02-2026 तक 04 सत्रों में किया जा रहा है।
प्रत्येक सत्र में नागरिक सुरक्षा के 90-90 वार्डनों / स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र (दिनांक 09-01-2026 से 15-01-2025 तक) का समापन मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा, उ०प्र० श्री धर्मवीर प्रजापति जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज दिनांक 15 जनवरी, 2026 को किया गया।
सत्र के समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम मा० मंत्री जी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्वयंसेवकों एवं सदस्यों के साथ उत्प्रेरक प्रार्थना का समूह गान किया गया। इसके उपरान्त सर्वप्रथम उप नियन्त्रक, नागरिक सुरक्षा द्वारा मा० मंत्री जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात कोर के अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर एवं माल्यार्पण कर माननीय मंत्री जी का स्वागत किया गया।
तदोपरान्त उप नियन्त्रक द्वारा अपने सम्बोधन में माननीय मंत्री जी द्वारा विभाग के प्रति किए गये अथक प्रयासों के विषय में प्रकाश डाल कर मा० मंत्री जी को मंच पर विभाग के स्वयंसेवकों को अपना आशीष वचन देने हेतु आमंत्रित किया गया।
मा० मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में विभाग के स्वयंसेवकों को निर्देशित किया गया कि वह प्रशासन के निर्देश पर जो कार्य सम्पादित करते हैं उन्हें इस तरीके से सम्पादित एवं प्रचारित करे जिससे संगठन की पहचान स्थापित हो सके, साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वयंसेवकों द्वारा किये जा रहे कार्यों का विवरण पलैक्स पर मुद्रित कराकर पलैक्स जनपद के मुख्य स्थानों पर स्थापित कराएं, जिससे विभागीय कार्यों से जनमानस में विभाग की उज्जवल एवं प्रेरणादायक छवि बन सके। उपस्थित स्वयंसेवकों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा प्रशिक्षण सत्र में जो ज्ञानोपार्जन किया गया है उसको अपने-अपने क्षेत्र के नागरिकों के साथ अवश्य साझा करें जो संगठन से जुड़ने के लिए जनमानस में प्रेरणा का कार्य करेगा।
कार्यक्रम के अन्तिम चरण में मा० मंत्री जी द्वारा सत्र के प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण में दिये जाने वाले फोल्डर एवं बैग प्रदान किये गये तदोपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों एवं स्टाफ के साथ समूह फोटो खिचवाये गये।
कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा कोर के श्री भूपेन्द्र शिवहरे, उप मुख्य वार्डन, श्री नवीन सारस्वत प्रभागीय वार्डन, श्रीमती चन्द्रा सिंह, श्री आदित्य गुप्ता, श्री वीरेन्द्र सिंह सिसौदिया, श्री अंकुश गुप्ता, श्री अशोक शर्मा उप प्रभागीय वार्डन, ना०सु० प्रभागों के स्टाफ अधिकारी एवं घटना नियन्त्रण अधिकारी एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।