मैनपुरी 18 मार्च, 2024- जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-24 के दृष्टिगत राजनैतिक दलों से प्राप्त प्रत्यावेदन के निस्तारण हेतु सिंगल विण्डो सिस्टम की तत्काल प्रभाव से स्थापना की गयी है, एकल खिड़की के सफल क्रियान्वयन, समयबद्ध निस्तारण एवं अनुमति देने हेतु अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 107- मैनपुरी एवं 108-भोगांव हेतु डिप्टी कलेक्टर धु्रव शुक्ला, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 109-किशनी एवं 110-करहल हेतु डिप्टी कलेक्टर योगेन्द्र कुमार को सहायक के रूप में नामित किया गया है ।
नोडल अधिकारी, सिंगल विण्डो सिस्टम के संचालन हेतु अवर अभियंता विद्युत शुभम मदेशिया जिनका मो.न. 9193303916, उप निरीक्षक प्रेम सिंह जिनका मो.न. 9528836871, आयुध लिपिक धीरेन्द्र दुबे जिनका मो.न. 9411249969, पेशकार राजस्व अधिकारी राज कुमार जिनका मो.न. 9412308711, कनिष्ठ सहायक लोक निर्माण विभाग आलोक कुमार जिनका मो.न. 9458519984, लिपिक नगर पालिका ऋषि दीक्षित जिनका मो.न. 7457017997 है, को एकल खिड़की में तैनात किया गया है, जो नियमानुसार विभागीय आख्या समयसीमा के अन्तर्गत उपलब्ध कराने हेतु उत्तरदायी होंगे। उन्होने तैनात समस्त कार्मिकों को निर्देशित करते हुये कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों द्वारा दिये गये प्रत्यावेदनों का पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ससमय नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय के लेखे के मामलों के निपटान हेतु जिला व्यय अनुवीक्षण समिति (डीईएमसी) का गठन किया गया है, समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, वरिष्ठ कोषाधिकारी सदस्य होंगे, लेखा मिलान के समय प्रत्याशी दैनिक लेखा एवं छाया प्रेषण रजिस्टर में यदि कोई विसंगति पायी जाती है तो प्रकरण उक्त समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा और समिति का निर्णय मान्य होगा।