पौड़ी, 19 जनवरी। थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान के दौरान निर्माण कार्य स्थलों एवं कार्यरत मजदूरों की जांच की गई।
जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ ठेकेदारों द्वारा अपने यहाँ कार्यरत मजदूरों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था, उक्त लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 02 ठेकेदारों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रत्येक ठेकेदार का 10,000/- का चालान कर माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। साथ ही साथी उल्लंघनकर्ताओं को सख्त हिदायत दी गई कि अपने अधीनस्थ कार्य कर रहे मजदूरों का पुलिस सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।