1.225 किमी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिये 89.36 लाख की स्वीकृति
चम्पावत 20 जनवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनपद चम्पावत के ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास एवं आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 147/2024 के अंतर्गत जनपद चम्पावत के लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र स्थित विकास खंड पाटी में सांगो–घिंघारूकोट से बांस–बसवाड़ी तक मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना के अंतर्गत 1.225 किलोमीटर लंबे मार्ग का पुनर्निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई गति प्राप्त होगी।
इस कार्य हेतु ₹89.36 लाख (रुपये नवासी लाख छत्तीस हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार कराया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण सड़क नेटवर्क को सशक्त बनाएगी और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाएगी। पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुधार से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि इससे रोजगार सृजन, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और बाजार संपर्क को भी बढ़ावा मिलता है।