पौड़ी। जनपद में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत सेंट थॉमस स्कूल के छात्र प्रतीक रावत को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह ने जानकारी दी कि जिन आवेदकों ने मतदाता सूची से संबंधित आवेदन किए हैं, उन्हें बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के माध्यम से घर-घर मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। इसी क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को सम्मानित किया गया। बालिका दिवस की शपथ बी.आर. मॉडर्न स्कूल की छात्रा अनुप्रिया खर्कवाल द्वारा दिलायी गयी।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत “घौर कु पछ्यांण, नौनी कु नौ” थीम पर आधारित नाम पट्टिका वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं को उनके घरों के लिए नाम पट्टिकाएं वितरित की गयीं। बालिकाएं जिलाधिकारी से संवाद कर अत्यंत उत्साहित नज़र आईं। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बालिका रुद्रांशी को गोद में लेकर स्नेहपूर्वक दुलार किया। इस आत्मीय क्षण ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया तथा बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, संरक्षण और सम्मान का संदेश दिया। मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न कार्यालयों में भी मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी गयी।
जिला कार्यालय में कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के जिला सचिव केसर सिंह असवाल ने किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी रणजीत सिंह नेगी, जिला खेल समन्वयक योगंबर नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, सीडीपीओ आशा रावत, एनआईसी डीआईओ मयंक शर्मा, एडीआईओ हेमंत काला सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनता तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।