आगरा. 02.05.2025. आज शुक्रवार को आगरा कॉलेज प्रबंध समिति की बैठक मण्डलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम समिति द्वारा कॉलेज का वार्षिक बजट 2025-26 प्रस्तुत किया गया। विभिन्न मदों में होने वाली आय और व्यय पर चर्चा उपरांत आयुक्त महोदय द्वारा बजट को स्वीकृति प्रदान की गयी। बजट के व्यय में लगभग 29 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गये, जिसमें नैक परीक्षण, नये फर्नीचर व इलैक्ट्रोनिक्स सामान खरीदने, स्मार्ट लैब व स्मार्ट क्लास बनाने, कॉलेज परिसर की बिल्डिंग व बाउण्ड्रीवाल के जीर्णोद्धार एवं पुनःनिर्माण का प्रावधान किया गया है। बिजली व्यय भार के बचत हेतु लगभग 240 केवी सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना का कार्य किया जाएगा। वहीं आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि विभिन्न संकायों में 20 मॉडल टॉयलेट बनाए जाएं। शीतल जल हेतु आरओ वॉटर कूलर लगाए जाएं। गर्ल्स हॉस्टल परिसर की बिल्डिंग का प्रॉपर मेंटनेंस किया जाए। वहीं उपरोक्ट सभी कार्यों की मॉनीटरिंग हेतु कमेटियां गठित की जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।
एकल स्थानान्तरण हेतु प्राप्त आवेदनों को लेकर आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि इस संबंध में शासन द्वारा लगायी गयी शर्तों व पात्रता के अलावा कॉलेज प्रंबधन स्तर पर भी मापदंड बनाए जाएं ताकि प्राप्त सभी आवेदनों पर शुचितापूर्ण विचार किया जा सके।
आगरा कॉलेज आगरा में अस्थायी तौर पर कार्यरत् कर्मचारियों के मासिक वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी।
स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में मानदण्डों एवं शैक्षणिक आवश्यकता के अनुरूप पद सृजित करने एवं उन पदों पर नियुक्ति करने के संबंध में निर्देश दिए कि एक समिति का गठन कर रिपोर्ट तैयार की जाए। वहीं डॉ आनंद पाण्डेय, प्राध्यापक भौतिकी विज्ञान विभाग के नियम विरूद्ध कॉलेज से अनुपस्थिति एवं सेवा शर्तों के उल्लंघन की स्थिति में उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही के संबंध में जांच समिति के माध्यम से डॉ पाण्डेय के खिलाफ प्रारम्भिक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
आगरा कॉलेज आगरा के द्विशताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आवश्यक निर्माण एवं संरक्षण हेतु अनुदान, नये संस्थानों एवं पाठ्यक्रमों की स्थापना हेतु शासन तथा विवि अनुदान आयोग नई दिल्ली से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, अनुमति प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने की अनुमति को समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। इस प्रस्ताव में 2500 छात्रों के बैठने की क्षमता युक्त एक आधुनिक कम्प्यूटरीकृत बहुमन्जिला भवन का निर्माण, पं0 गंगाधर शास्त्री प्राच्य विद्या भारतीय भाषा, संस्कृति अध्ययन एवं शोध केन्द्र की स्थापना, गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान, डॉ भीमराव आंबेडकर सामाजिक न्याय अध्ययन एवं शोध पीठ, पं0 दीनदयाल उपाध्याय तकनीकि कौशल प्रशिक्षण केन्द्र, विदेशी भाषा अध्ययन केन्द्र, विवि अनुदान मानव संसाधन विकास केन्द्र की स्थापना की संस्तुति की गयी है।
बैठक में जिलाधिकारी व प्रंबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री अरविंद मलप्पा बंगारी जी, कॉलेज प्राचार्य व सचिव श्री सी के गौतम जी, उप प्राचार्य श्री पी वी झा जी, डॉ सुनील यादव जी, डॉ मृणाल शर्मा जी, डॉ जय श्री भारद्वाज जी, श्रीमती आशा कुमारी जी, सीए और एकाउंट ऑफिसर मौजूद रहे।