नयी दिल्ली, 29 जनवरी । देश की राजधानी स्थित रायसीना हिल पर बृहस्पतिवार को आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान सशस्त्र बलों के बैंड द्वारा बजाए गए ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘विजय भारत’ और अन्य देशभक्ति गीतों की धुनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस साल बीटिंग रिट्रीट ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के जश्न के तौर भी मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की।
वह बिगुल की ध्वनि के बीच एक पारंपरिक बग्गी में कार्यक्रम स्थल पहुंचीं, जिससे इस अवसर को एक औपचारिक गरिमा प्राप्त हुई। यह प्रमुख वार्षिक आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।