बद्रीनाथ में सुरक्षा चाक-चौबंद : पुलिस ने चलाया बड़ा सत्यापन अभियान
500 से अधिक बाहरी नेपाली व्यक्तियों का सत्यापन
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चमोली। प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के चरम पर, सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से श्री बद्रीनाथ थाना
पुलिस ने एक व्यापक सत्यापन अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, धाम में रह रहे 500 से अधिक नेपाली
तथा अन्य बाहरी व्यक्तियों का गहन सत्यापन किया गया। थाना श्री बद्रीनाथ क्षेत्र में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं
की संख्या और यात्रा के महत्व को देखते हुए, चमोली पुलिस लगातार अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इसी कड़ी में,
बाहरी राज्यों या देशों से आकर अस्थाई रूप से निवास कर रहे लोगों की पहचान और रिकॉर्ड रखना महत्वपूर्ण हो
जाता है। पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान में उन नेपाली नागरिकों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया
गया, जो यात्रा सीजन के दौरान डंडी-कंडी (पालकी/पीठ पर सामान ढोने) का कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त, होटलों,
गेस्ट हाउसों और धर्मशालाओं में ठहरने वाले सभी बाहरी व्यक्तियों के दस्तावेजों और पहचान की जांच की गई। इस
सत्यापन अभियान का उद्देश्य धाम में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकना, कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 500 से अधिक लोगों का सत्यापन कर पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि
यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी श्री बद्रीनाथ ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने सभी होटल/धर्मशाला
संचालकों तथा स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी बाहरी व्यक्ति को रखने से पहले उनका पूरा
सत्यापन अवश्य करवाएं और संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। इस तरह के कदम सुरक्षित और
सुगम चारधाम यात्रा के लिए अनिवार्य हैं।
बद्रीनाथ में सुरक्षा चाक-चौबंद : पुलिस ने चलाया बड़ा सत्यापन अभियान 500 से अधिक बाहरी नेपाली व्यक्तियों का सत्यापन

Leave a comment