नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईसीटी एकेडमी (EICTA) के बीच पहले हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के अनुसार, एक खास DU–EICTA लर्निंग पोर्टल (https://www.eicta.iitk.ac.in/du) को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईसीटी एकेडमी (EICTA), आईआईटी कानपुर के गेस्ट ऑफ ऑनर और चीफ इन्वेस्टिगेटर प्रोफेसर बी वी फानी; कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की हेड प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता; इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह; प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. श्रीनिवास; दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ओम पाल, अन्य सहयोगियों और छात्रों की मौजूदगी में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने फैकल्टी सदस्यों, पीएचडी स्कॉलर्स और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तेजी से बदलते 21वीं सदी के एकेडमिक इकोसिस्टम में, खासकर कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में, लगातार, टेक्नोलॉजी-आधारित लर्निंग के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के दौर में सिर्फ काबिलियत अब काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि नए लॉन्च किए गए पोर्टल जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से जीवन भर अपस्किलिंग की आवश्यकता है। प्रो. सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि विश्वविद्यालय को टेक्नोलॉजी के सिर्फ पैसिव कंज्यूमर बनने से आगे बढ़कर इनोवेशन, रिसर्च और एंटरप्रेन्योरशिप के हब बनना चाहिए। फैकल्टी और छात्रों दोनों के बीच एक मजबूत स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देते हुए, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के भीतर इनोवेशन, इंटरडिसिप्लिनरी सहयोग और टेक्नोलॉजी-आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा देना राष्ट्रीय विकास और भारत के एक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के विजन को साकार करने के लिए जरूरी है। उन्होंने दोहराया कि टेक्नोलॉजी-आधारित शिक्षा और इनोवेशन-आधारित विकास अब वैकल्पिक नहीं हैं, बल्कि उच्च शिक्षा के भविष्य और देश की आर्थिक प्रगति के लिए मौलिक हैं।
प्रो. फानी ने इस सहयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ईआईसीटीए कंसोर्टियम दिल्ली विश्वविद्यालय को सब्सिडाइज्ड फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफ़डीपी); फैकल्टी मेंबर्स और छात्रों के लिए क्रेडिट और नॉन-क्रेडिट दोनों कैटेगरी में उच्च-गुणवत्ता वाले ऑनलाइन कोर्स; वंचित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और डिस्काउंट-आधारित सहायता; और विश्वविद्यालय भर में टेक्नोलॉजी-आधारित कौशल विकास को मजबूत करने के उद्देश्य से कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रदान करने में सहायता करेगा। डेडीकेटेड पोर्टल (www.du.eicta.iitk.ac.in) अब डीयू के फैकल्टी और स्टूडेंट्स के लिए ईआईसीटीए कंसोर्टियम द्वारा पेश किए जाने वाले सभी प्रोग्राम्स तक आसान एक्सेस देने के लिए तैयार है। प्रो. नीलिमा गुप्ता और डॉ. ओम पाल दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से पोर्टल कोऑर्डिनेटर हैं।
रिसर्च मेथोडोलॉजी बुक लॉन्च
प्रो. योगेश सिंह ने डॉ. गीतिका वशिष्ठ और डॉ. ओम पाल द्वारा लिखी गई किताब ‘रिसर्च मेथोडोलॉजी’ भी लॉन्च की। यह किताब फीलफर्स्ट पब्लिशिंग एलएलपी द्वारा पब्लिश की गई है। यह किताब एनईपी 2020 के साथ अलाइन है और जेनरेटिव एआई टूल्स, ओपन डेटासेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म को इंटीग्रेट करके रिसर्च के लिए एक मॉडर्न, प्रैक्टिस-ओरिएंटेड अप्रोच देती है।
SafeQbit टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड लॉन्च
कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने एक स्टार्ट-अप कंपनी SafeQbit, जिसे औपचारिक रूप से SafeQbit टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता है, भी लॉन्च किया। यह कंपनी क्वांटम-सेफ क्रिप्टोग्राफी, सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम और अगली पीढ़ी की एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी पर फोकस करती है। यह कंपनी, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के उद्यमोध्या फाउंडेशन में प्री-इन्क्यूबेटेड थी, डॉ. ओम पाल ने अपने दो रिसर्च स्कॉलर्स श्री प्रदीप सिंह और सुश्री लक्ष्मी चंदोलिया के साथ मिलकर बनाई थी। SafeQbit टीम डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार द्वारा आयोजित साइबर सिक्योरिटी ग्रैंड चैलेंज 2.0 में फाइनल प्रोडक्ट स्टेज की विनर है।